दुर्ग।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर , अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण निर्मल कोसरे एवम ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन ग्रामीण ,अध्यक्ष रिसाली मुकंद भाऊ के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय एक- दिवसीय शांतिपूर्ण रुंआबाधा दशहरा मैदान में सत्याग्रह किया गया।

सत्याग्रह की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र मल्र्यापर्ण कर दिप प्रज्जलित कर शुरुआत किया गया।
इस सत्याग्रह प्रदशर्न में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि
भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबराए हुए हैं,और बौखलाहट में कुछ भी निर्णय लेकर हमारे शीर्ष नेताओं पर दबाव डालने व परेशान करने की नियत से काम कर रहे हैं। पर हम सब इनसे डरने वाले नहीं हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है।मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी,रोजगार तो दिया नहीं, वहीं दूसरी ओर रोजगार के नाम पर सेना में जो भर्ती होनी है उसमें भी कांटा मारने का काम मोदी सरकार कर रही है ।हम कांग्रेसजन हमेशा से युवाओं के साथ हैं।जनता की भावना के साथ खिलवाड़ हम कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव ने कहा
कि हम अग्निवीर योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हैं. प्रधानमंत्री युवाओं की बात क्यों नहीं सुन रहे हैं? वह चुप क्यों हैं? हम उनसे उनके अहंकार को मिटाने के लिये ही सत्याग्रह कर हैं. उनके इसी अहंकार ने किसान आंदोलन के दौरान 700 किसानों की जान ली थी. देश हित में, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस इतिहास को दोहराया नहीं जाना चाहिए. प्रधानमंत्री द्वारा अपनी गलती मानते हुए इस युवा और राष्ट्रविरोधी योजना को वापस लिया जाए.
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने कहा कि 4 साल अग्निवीर बनने के बाद युवा बेरोजगारी की कगार पर खड़ा हो जाएगा. भाजपा नेता उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने की बात कहकर पहले ही अपमानित कर चुके हैं. कांग्रेस ने तत्काल केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की है.
इसके साथ साथ रिसाली निगम के महापौर शशि सिन्हा,सभापति केशव बंछोर,सनिर साहू,विधयाक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख, किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन,सुभद्रा सिंह,जाकिर हुसेन सहित अन्य वक्ताओं ने भी सत्याग्रह पर अपनी बात मंच के माध्यम से रखा।
गौरतलब है कि 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष के युवाओं को चार वर्ष के अनुबंध के आधार पर सेना में भर्ती किए जाने का प्रावधान है। चार वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद उनमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवा के लिए चुना जाएगा। वर्ष 2022 के लिए आवेदकों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है। आभार प्रर्दशन ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार सेन,एवं मंच संचालन सभापति जनपद पंचायत टिकेश्वरी लाल देशमुख ने किया।
सत्याग्रह में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव,प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद्र साहू,रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा,सभापति केशव बंछोर,कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, विधायक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख,माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी,कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष दीपक साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी ,सरपँच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुभद्रा सिंह,विनोद गुप्ता, जाकिर हुसैन,चंद्रकांत कोरी,प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस पुकेश चन्द्राकर, अंकुश पिल्ले,सन्तोष देशमुख, संगीता सिंह,पेनुक नेताम,रविन्द्र वर्मा,अनूप डे, अनुपमा गोवस्वमी, राजेश्वरी पसीने, सजंय साहू,जहीर अब्बास, प्रदीप चन्द्राकर,राजेन्द्र रजक,प्रेमचंद साहू,बहादुर नेताम ,प्रहलाद साहू ,डॉ पिलेश्वर साहू, जामवंत ग़जपाल, डॉ चेलक ,नंदकुमार साहू ,रोहित साहू,तारा शर्मा,प्रदीप चन्द्राकर, रूपेश देशमुख ,प्रशांत पांडेय, दिवाकर गायकवाड़, विकास चन्द्राकर, मोनिका चन्द्राकर, डोमार देशमुख, महेश साहू,जितेन्द्र साहू,चन्द्रभान ठाकुर,भुपेश ठाकुर,विष्णुदत्त शर्मा,गोविंद चतुर्वेदी, नरेश कोठारी,निजाम अहमद, पोषण,शीतल यादव, महादेव बाग,राजेन्द्र यादव सहित जिसमें सभी प्रदेश पदाधिकारियों,महापौर, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्गग्रामीण के पदाधिकारियों,ब्लाक अध्यक्ष गण,जोन अध्यक्षगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण,सेवादल,महिला,किसान कांग्रेस, कांग्रेस,इंटुक,युवा कांग्रेस,NSUI समस्त प्रकोष्ठों के अध्यक्षों,पार्षद एवं पूर्व पार्षद,एल्डरमैन,वार्ड अध्यक्षों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।