कुम्हारी सोसाइटी में 25 क्विंटल धान बेचकर किसान शत्रुघन साहू ने की धान ख़रीदी की शुरुवात, पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने किया किसानों का सम्मान

राकेश सोनकर

कुम्हारी । कुम्हारी स्थित सेवा सहकारी समिति धान मंडी में 1 नवंबर दिन मंगलवार को सत्र 2022-23 उपार्जन वर्ष की धान खरीदी शुरुवात की गई। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में किसान धान ख़रीदी केंद्र पहुंच कर श्रीफल तोड़ कर पूजा अर्चना के पश्चात धान खरीदी का शुभारंभ किया। इससे पहले आये हुए किसानों व नव निर्वाचित समिति अध्यक्ष हिम्मत देशलहरे का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। ख़रीदी के प्रथम दिवस में ग्राम कपसदा के किसान शत्रुघन साहू ने 25 क्विंटल धान बेचकर सेवा सहकारी समिति कुम्हारी में धान ख़रीदी का शुभारंभ किया। वहीं समिति प्रबंधक प्रमोद रामटेके ने बताया कि कुम्हारी सेवा सहकारी समिति अंतर्गत 909 किसानों के 606 हेक्टेयर में उगाए गए धान को सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर व केंद्र सरकार के द्वारा तय समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा इसके लिए समिति प्रबंधक द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। किसानों को धान ब्रिकी के लिए तिथिवार टोकन भी जारी की गई है वहीं समिति के पास पर्याप्त मात्रा में बारदाने भी उपलब्ध है। इससे यह स्पष्ट है कि किसानों को धान बेचने के दौरान कोई परेशानी नही होगी। सेवा सहकारी समिति कुम्हारी के नोडल अधिकारी विजय लहरे ने बताया कि धान खरीदी केंद्र कुम्हारी में पांच गांवों के किसानों द्वारा उपार्जित 22 हजार क्विंटल धान 66 दिनों तक ख़रीदी की जायेगी ख़रीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो यह विशेष ध्यान रखी जायेगी समिति में पांच गांवों के किसानों के लिए तिथिवार टोकन जारी कर ख़रीदी की जायेगी। समिति में कपसदा सांकरा खपरी पंचदेवरी व कुम्हारी के किसानों द्वारा अलग-अलग ख़रीदी दिवस के आधार पर अपने धान को खरीदी केंद्र ला सकेंगे। पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि धान ख़रीदी वर्ष 22-23 का शुभारंभ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया गया है जो प्रदेश वासियों व किसान भाइयों के लिए शुभ व मंगलमय दिन है। आगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाये फैसले का आज किसान सम्मान कर रहा है भूपेश सरकार द्वारा निरंतर किसानों को उन्नत कर्मशील बनाने व उनके बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है।