अर्जुनी । समीपस्थ ग्राम पंचायत रवान के वार्ड नंबर 20 में रंग मंच, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रार्थना सेड और शासकीय हाई स्कूल में प्रार्थना सेड निर्माण कार्य किया जाना है। जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम में अतिथि के जिला पंचायत सदस्य गीता डोमन वर्मा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि शंकर वर्मा जनपद सदस्य शीतल घनश्याम वर्मा सरपंच निकिता अक्षय भारती उप सरपंच रोहित वर्मा मीडिया सचिव पहलाद श्रीवास रोजगार सहायिका मनीषा ध्रुव उपस्थित रहे। इस अवसर पर पंच राकेश्वरी साहू ,टिकेश्वरी वर्मा, रुकेश निषाद ,मुकेश साहू ,धनेश्वर साहू, रूबी वर्मा ,उमा साहू , हेमलता निषाद, उषा ध्रुव, सीमा वर्मा, रोहित वर्मा, भुवनेश्वरी लहरी , टिकेश्वर वर्मा, गणेशी सोनी, सोनू साहू शुभम वर्मा व कुमारी थापा राधा चौबे रमा वर्मा गांव के जनप्रतिनिधि सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।

- May 7, 2025
ग्राम पंचायत रवान में प्रार्थना सेड के निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम का आयोजन
- by Ruchi Verma