चुनावी घोषणा पत्र के वादे को निभा रहा है सरपंच, परिवार के सदस्य के निधन के बाद परिजन को दिए दो हजार का सहायता राशि, पाटन ब्लॉक का मामला


पाटन। ग्राम पंचायत के चुनाव के किए गए चुनावी वादा को सरपंच चुनाव जीतने के बाद अब वादा को पूरा करने जुट गए है। ग्राम पंचायत झीट के सरपंच राजू साहू ने आज अपने चुनावी वादा को पूरा करते हुए गांव के एक शोकाकुल परिवार को दो हजार का सहयोग राशि प्रदान किए है।