पाटन। नवहिंद दुर्गोत्सव समिति नया बस स्टैंड पाटन के बैनर तले ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में कुल 47 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम केतन कश्यप, द्वितीय आरुषि देवांगन, तृतीय ममता विश्वकर्मा, चतुर्थ वंशिका भाले, पंचम वर्तिका चौहान एवं सांत्वना पुरस्कार मुकुंद बंछोर को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में एसडीओपी देवांश राठौर तथा पाटन थानेदार राजकुमार लहरी शामिल हुए।
प्रतियोगिता में आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्ष भाले सहित अखिलेश मिश्रा, सन्दीप कश्यप, आर डी चौहान, राजा पाठक, अनुपम साहू, श्रीकांत देवांगन, बब्बू भाले, गुलशन वर्मा, मुकेश ठाकुर, राहुल राघव, सन्नी ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

- September 27, 2022