राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत चुलगहन में मितानिनों ने बांटी डी.ई.सी (हाथीपांव) की दवाई

तोरण साहू (7389384721)

रानीतराई । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 22 अगस्त से 28 अगस्त तक पूरे प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत चुलगहन में मितानिनों ने ग्रामीणों को डीईसी (हाथीपांव) की गोली वितरित की गई और खिलाई गई।

पूरे प्रदेश में हांथीपांव रोग को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में चुलगहन में मितानिन मीना साहू और ममता साहू ने आज पूरे गांव में हर घर जाकर डीईसी की गोली दी और सभी से दवाई लेने की अपील की। इसके साथ साथ स्कूल और आंगनबाड़ी में भी मुफ्त में दवाई बांटा गया।