दुर्ग । अंडा थाना क्षेत्र के रूदा गांव में हुए समीर साहू हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 21 अक्टूबर की शाम समीर अपने दोस्तों के साथ मैदान खेलने गया हुआ था लेकिन वापस घर ही नहीं पहुंचा।cgmitan.com पूरा घटना सिर्फ सीता फल और पड़ोसियों में ही घूमता रहा लेकिन पूरे घटना में पुलिस की सजगता और निरंतर पूछताछ से कही न कही पुलिस आखिरकार घटना के तह तक पहुंची और अन्ततः आरोपियों को पकड़ने में आज पुलिस को सफलता मिली है।cgmitan.com
एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर से बात हुई तो इस पर ताजा अपडेट आया कि तीनों दोस्तों में सामान्यतः हसी मजाक, नोक झोंक हुआ करता था। कभी कभी बात बात में गाली गलौज भी हो जाया करती थी। जब मां बहन की गाली गलौज करने से दो दोस्त क्षुब्ध होकर 19 अक्टूबर को ही तीसरे दोस्त को मारने की प्लानिंग कर लिए थे।cgmitan.com दोनो प्लानिंग के तहत सूजा बोरी और रस्सी व्यवस्था करके रख दिए थे लेकिन दोनों को मौका नही मिल रहा था जिसके चलते जब 21 अक्टूबर को समीर खेलने निकला तब मौका पाकर अकेले में अंधेरा होते देख दोनों दोस्तों ने मासूम को मार कर ठिकाना लगा दिया और इस भयानक घटना को अंजाम दिया।cgmitan.com बताया जा रहा है कि दोनो आरोपी नाबालिक है जिसके चलते नाम का जिक्र नही किया गया है लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
