सर्पदंश पीड़ित पहुंच रहे हैं अस्पाताल,जिला प्रशासन के पहल से सर्पदंश के प्रति लोगों में आई हैं जागरूकता,24 घंटे के अंदर सर्पदंश के तीन मामले पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,समय पर इलाज मिलने पर सर्पदंश पीड़ित हुए स्वस्थ
जशपुर।जिला प्रशासन की पहल से जिले में सर्पदंश के प्रति लोगों को जानकारी देने एवं जागरूक करने हेतु सभी विकासखण्डों में विभिन्न शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया.