शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय भरर में नेकी की दीवार का हुआ उद्घाटन

जामगाँव आर । शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय में राज्योत्सव के अवसर पर

IQAC के तत्वाधान में नेकी की दीवार प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया गया प्रभारी डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं जैसे पाठ्यपुस्तक नोट्स, कपड़े, जूते को इस प्रकोष्ठ में स्वेच्छान् दान प्राप्त सामाग्रियों को संग्रहित कर जरूरतमंद तक पहुँचानें उद्देश्य से प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती नीता कुम्मारे ने अपने उद्बोधन में बताया घरों के अनुपयोगी सामान किसी की जरूरत बन सकते है। अतः उन्होने विद्यार्थियों एवं स्टॉफ से प्रकोष्ठ में सक्रिय योगदान की अपील की।

कार्यक्रम में प्रो. रजनीश तिवारी ने IQAC इस मुहिम की सराहना की। इस

अवसर पर श्री आबिद हसन खान, मनोज कुमार पी. एम. शर्मा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।