सीमेंट मजदूरों ने कार्यस्थल में शपथ लेकर शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को किया प्रेरित

बलौदाबाजार/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में स्थित विभिन्न सीमेंट संयंत्रों के मजदूरों द्वारा कार्यस्थल में ही शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ लेकर आम लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसके तहत श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह,न्यू विस्टा रिसदा, आडानी सीमेंट रवान, अल्ट्राटेक रावन एवं हिरमी सहित न्यूको सीमेंट प्लांट सोनाडीह के मजदूरों द्वारा शपथ लेकर लोगों शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके साथ ही एपीएल अपोलो कामता मजदूरों द्वारा भी शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ लिया गया। कार्यक्रम के दौरान सीमेंट प्लांट से तकनीशियन, सुपरवाईजर,ट्रांसपोर्टर, मजदूर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गौरतलब है की स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाई गई है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है,ताकि अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत जिले में बढ़ सके।