भीषण गर्मी में पानी के लिए लोग हो रहे परेशान,टंकी से पानी सप्लाई बंद….गाँव की आधी आबादी को नही मिल रहा टंकी का पानी

बलौदाबाजार/लवन – इस भीषण गर्मी में जब पानी की ज्यादा जरूरत होती है तब ग्राम पंचायत कोरदा के सरपंच ने गांव की आधी आबादी की पानी सप्लाई ही रोक दी है। इस कारण से करीब एक माह से यहां के आधी आबादी के ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे है। प्रभावित वार्डो की महिलाओं ने सरपंच के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में उन्हें पानी की किल्लत से जुझना पड़ रहा है।

जबकि पानी टंकी से पानी की सप्लाई शासकीय कुंआ को भरने के लिए किया जा रहा है। लेकिन गांव के वार्ड क्र. 02, 03, 04 एवं वार्ड 05 में पानी सप्लाई को रोक दिया है। इस वार्ड की लोग एक किमी दूर पानी टंकी के पास बोर से पानी लेने के लिए डिब्बा लेकर पहुंच रही है, जिससे उन्हें गर्मी के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि उक्त वार्डो में सरपंच के द्वारा पानी सप्लाई को किस बाबत बंद किया गया है, उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है, पुछने वाॅल खराब होने, पानी टंकी साफ-सफाई होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में सरपंच को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की जा रही है। वही, गांव में नल-जल योजना चालू होने से हैण्डपम्प का उपयोग नहीं हो रहा था, जिससे हैण्डपम्प भी खराब हो गए है। ग्रामीण मजबूरीवश एक किमी दूर से पानी लाने पर मजबूर हो रहे है। इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से उक्त वार्ड के लोग जुझ रहे है। वार्डवासियों का कहना है कि यहां नल-जल के लिए उक्त वार्डो में पाइप लाइन बिछा हुआ है, जिसमें पानी की सप्लाई किया जा रहा था, लेकिन विगत एक माह से सरपंच ने मनमानी पूर्वक पानी की सप्लाई को रोक दिया है, जिससे ग्रामीणों को अपनी कंठ का प्यास बुझाने के लिए एक किमी दूर से पानी लाना मजबूरी हो गया है।

क्या कहते है पीएचई विभाग का एसडीओ

गर्मी के दिनों में पानी सप्लाई बंद करना बहुत गलत है, यदि ऐसा है तो मैं सरपंच से बात कर पानी सप्लाई चालू करने के लिए बोलता हॅू।

आर.के. ध्रुव, एसडीओ
पीएचई विभाग बलौदाबाजार

क्या कहते है सरपंच

पानी टंकी की साफ-सफाई व वाॅल खराब होने पर उसे बदलकर पानी टंकी को भरा जा रहा है। अभी लो-वोल्टेज की समस्या है, पानी टंकी भरने पर चालू किया जायेगा।

खेतर सिंह ध्रुव, सरपंच ग्राम पंचायत कोरदा